पोल खोल खबर - सरवानिया में निर्माण अनुमति के नाम पर खेल, गरीबों को तुरंत दिखाया जाता है डंडा, रसूखदारों को रियायत ? ...... नप अध्‍यक्ष के साथ राजस्‍व विभाग की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान ! ....... पढ़े पूरी खबर कमलेश जैन की कलम से
logo

REPORTER:
Desk Report


  • बिना अनुमति मकान बनाने पर सरवानिया महाराज में रसूखदारों को रियायत!, गरीबों पर कार्रवाई का जुल्‍म!...
  • नगर परिषद सरवानिया महाराज का रवैया पक्षपातपूर्ण, इससे नागरिकों में अध्‍यक्ष व सीएमओ के प्रति आक्रोश

सरवानिया महाराज/नीमच। नगर में बिना अनुमति मकान बनाने पर नगर परिषद सरवानिया महाराज का पक्षपातपूर्ण रवैया सामने आ रहा है। बिना अनुमति मकान निर्माण पर नगर के रसूखदारों व बड़े लोगों को रियायत दी जाकर नियमों की अनदेखी की जा रही है, वहीं दूसरी ओर बिना अनुमति निर्माण पर छोटे व गरीबों के घरों को तोड़ने व उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का काम नगर परिषद सरवानिया महाराज कर रही है। इस पक्षपातपूर्ण कार्रवाई से नागरिकों में अध्‍यक्ष व सीएमओ के प्रति आक्रोश दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।
जिले की नगर परिषद सरवानिया में भाजपा के बोर्ड को जनता ने मूलभूत सुविधाएं जुटाने के लिए चुना और बहुमत से अध्‍यक्ष की कुर्सी भी दी लेकिन पद पर बैठते ही नगर परिषद के अध्‍यक्ष व पार्षदों ने जनता से दूरी बना ली है। वर्तमान में नगर परिषद में नियमों की अनदेखी और कार्रवाई में दोहरे पक्षपातपूर्ण रवैये की बातें सामने आई है, जिससे जनता के मन में जनप्रति‍निधियों के प्रति काफी नाराजगी है। नागरिकों की माने तो नगर में बिना अनुमति निर्माण के मामले में कार्रवाई के मामले में नगर परिषद का दोहरा और पक्षपातपूर्ण रूख है। नगर के बड़े और प्रभावशाली लोगों के अवैध व बिना अनुमति निर्माण को अनदेखा कर नगर परिषद उन्‍हें रियायत दे रही है और ऐसा लगा है कि बिना अनुमति ही निर्माण कार्य पूरा करने की छूट दे रही है। वहीं दूसरी ओर खून और पसीने की कमाई से छोटे आशियाने बनाने वाले गरीबों के बिना अनुमति निर्माण के मामले में सख्‍ती दिखाई जा रही है। छोटे मकानों के निर्माण को नोटिस देकर व मौके पर कर्मचारी भेजकर रोकने की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही काम नहीं रोकने की दशा में मकानों को तोड़ने की चेतावनी दी जा रही है। इस दोहरी व पक्षपातपूर्ण कार्यशैली के कारण जनता के मन में नगर परिषद के अध्‍यक्ष व सीएमओ के प्रति काफी नाराजगी है, जो आने वाले दिनों में विरोध प्रदर्शन व शिकायत के रूप में सामने आ सकती है।
सुत्रों की माने तो नगर में अनुमति के नाम पर पक्षपातपूर्ण खेल जारी है वही इस मामले में जब सीएमओं गिरीश शर्मा से जानकारी चाही गई तो उन्‍होने सभी के साथ समान रवैया अपनाये जाने की बात कही साथ ही राजस्‍व की कुछ भूमि पर बिना अनुमति निर्माण के संबंध में हल्‍का पटवारी व राजस्‍व विभाग को जिम्‍मेदार बताया वही जब हल्‍का पटवारी विनोद राठौर से जानकारी चाही गई तो उन्‍होने नगर परिषद के अधिकार क्षेत्र का मामला बताया । वही इस मामले में नप अध्‍यक्ष रूपेन्‍द्रसिंह जैन ने बताया कि परिषद के सभी कार्य बिना किसी भेदभाव के जारी है । फिरभी यदि कोई नियमों की अनदेखी करता है तो नियमसंगत कार्यवाही की जावेगी ।
आगे के अपडेट के लिए जल्‍द बने रहे नीमच लाइव के साथ ......

लापरवाही