सेठ भगवानदास बाहेती का निधन शव यात्रा आज 
logo

REPORTER:
Desk Report


नीमच। बाहेती परिवार के वरिष्ठ सदस्य सेठ श्री भगवानदास बाहेती का देर रात्रि हृदयाघात से दुखद निधन हो गया। वे 78 वर्ष के थे। वे जीरन वाला बाहेती परिवार के नारायणदास बाहेती के बड़े भ्राता,राजेश मनोज संजय दीपक के काका जी,तरुण दीपेश के बड़े पिताजी,वंश सक्षम सारांश के दादाजी एवं जयेंद्र जेडी स्वर्गीय संजोग के पूज्य पिताजी थे। वे पिछले कुछ समय से अस्वस्थ थे।

अपने मित्रों में हमेशा जिंदादिल रहने वाले मिलनसार हंसमुख प्रवृत्ति के स्व.भगवानदास बाहेती जीरन के नगर सेठ स्व श्री लक्ष्मीनारायण जी बाहेती के तीसरे पुत्र थे एवं स्व चिरौंजी लाल बाहेती स्व राधेश्याम बाहेती के बड़े भ्राता थे। वे सन 1973 में मंडी व्यापार हेतु जीरन से नीमच आए थे । उन्होंने अपने जीवन काल में दाल मिल सहित कई व्यापार किये। वे सामाजिक सरोकार से भी लंबे समय तक जुड़े रहे। वे नीमच जेसीज क्लब के अध्यक्ष, मंडी व्यापारी संघ के निर्वाचित प्रतिनिधि एवं अन्य सामाजिक संस्थाओं से जुड़े रहे।28 जून रात्रि को उनके निवास स्थान पर उन्हें अचानक से हृदयघात हुआ। जहां से उन्हें निजी चिकित्सालय ले जाया गया जहां उनका दुखद निधन हो गया।स्व श्री भगवान दास बाहेती की शवयात्रा आज प्रातः 10:30 बजे उनके निज निवास भगवती रेसीडेंसी, फ़िरोज शा पेट्रोल पंप के पास से नीमच सिटी रोड मुक्तिधाम ले जाई जाएगी।

शोक सूचना