काँग्रेस नेता प्रतिपालसिंह (पाली) छाबड़ा का निधन,पंचतत्व में विलीन
logo

REPORTER:
Desk Report


नीमच। काँग्रेस नेता व समाजसेवी प्रतिपालसिंह  छाबड़ा का मंगलवार 26 मार्च को आकस्मिक निधन हो गया। हंसमुख, मिलनसार और सरल स्वभाव के धनी प्रतिपालसिंह (पाली) छाबड़ा धार्मिक व्यक्ति होकर फुटबाल प्रेमी थे। शहरवासी उन्हें पाली के नाम से अधिक पहचानते थे। वे जिला फुटबाल संघ नीमच के अध्यक्ष भी रह चुके है। वे सिख समाज में भी विभिन्न पदों पर आसीन रहे। काँग्रेस के कर्मठ और ईमानदार नेता के रूप में उन्होंने छवि बनाई। लगभग 58 वर्षीय पाली छाबड़ा विगत कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे। अहमदाबाद व उदयपुर में उनका इलाज चल रहा था। बीते चार-पाँच दिनो से  उदयपुर में उपचारत थे, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर से उनके मित्रों व रिश्तेदारों में शोक की लहर दौड़ गई। मंगलवार को उनके निज निवास से निकली अंतिम यात्रा में सिख समाज  व अन्य गणमान्यजनों ने उपस्थित होकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। काँग्रेस की और से बृजेश मित्तल, महेश वीरवाल, राकेश अहीर, साबिर मसूदी, विकास यादव  आदि ने उनको गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया एवं उनके पार्थिक शरीर पर काँग्रेस पार्टी का झंडा अर्पित किया।

शोक सूचना