जावी : वरिष्ठ समाजसेवी प्रहलाद पाटीदार (कनावत) का देवलोकगमन, परिवार में शोक की लहर....
logo

REPORTER:
Desk Report


जावी - कमल सरोवर की नगरी जावी से कनावत पाटीदार परिवार के स्व. धनराज जी के ज्येष्ठ पुत्र, अंबाराम, रामराज (पूर्व सरपंच), घनश्याम, हरिकिशन के बड़े भाई, मनोज, महेश, विश्वास, अर्जुन के बड़े पापा, विष्णु, यशवंत के दादाजी, अभिनव के पड़दादाजी स्व.कमलाशंकर, दशरथ के पूज्य पिताजी वरिष्ठ समाजसेवी, हसमुख, मिलनसार व्यवहार के धनी श्री प्रहलाद जी पाटीदार का देवलोकगमन आज दिनांक 8 अक्टूबर 2023 को शाम 6 बजे हो गया है, जिनकी अंतिम यात्रा सुबह 10 बजे निज निवास जावी से निकलेंगी और कमल सरोवर के समीप स्थित मुक्तिधाम पर अंतिम संस्कार होगा।

शोक सूचना