सीआईडी से सेवानिवृत्त हरिहर राव शिंदे पंचत्व में विलीन
logo

REPORTER:
Desk Report


नीमच। स्व. रत्नराव शिंदे (मप्र पुलिस) के बड़े पुत्र राजकुमार राव, बाबूराव, बलवंत राव व दिलीप राव के बड़े भाई एव हेमंत राव (बंटी) के पिताजी व सिद्धार्थ के दादाजी श्री हरिहर राव शिंदे का रविवार सुबह 07 बजे अपने निज निवास कास्मो स्कूल के पास त्रिमूर्ति नगर पर आकस्मिक निधन हों गया। श्री शिंदे पुलिस विभाग की सीआईडी शाखा से सेवानिवृत्त हैं, वे पिछले कई दिनों से अस्वस्थ चल रहें थे। हरिहर राव शिंदे अपने पीछा एक भरा–पूरा परिवार छोड़ गए। श्री शिंदे की शवयात्रा दोपहर 02 बजे निज निवास से शव वाहन के जरिए बैकुंठ मुक्तिधाम ले जाई गईं, जहां उन्हें उनके पुत्र और परिवार द्वारा मुखाग्नि दी गईं। हरिहर राव शिंदे अपने पूरे परिवार के आदर्श और हसमुख, मिलनसार व धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति थे। श्री शिंदे दिनेश राव, विकास राव (निंबाहेड़ा), पकंज राव, मनीष राव, दीपक राव, लखन राव, पवन राव (पत्रकार), आशीष राव व विकास राव शिंदे (पत्रकार) के बड़े पिताजी थे। बैकुंठ मुक्तिधाम पर क्षत्रिय मराठा समाज के अध्यक्ष रूपेश जाधव, पेंशनर संघ के एम एल पंवार व चुन्नीलाल माली (से. पुलिसकर्मी) आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।

शोक सूचना