नारायणगढ़ पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्कर के विरुध्द की गयी कार्यवाही, आरोपी को 2 किलो अवैध अफीम कीमती 300000 रुपये के साथ रंगे हाथ पकडा व आरोपी के कब्जे से एक मोटर सायकल जप्त की गई
logo

REPORTER:
Desk Report


मंदसौर। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मंदसौर श्री अनुराग सुजानिया के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सौलंकी व अनुविभागीय अधिकारी मल्हारगढ़ श्री नरेन्द्र सौलंकी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी निरी अनिल रघुवंशी के कुशल नेतृत्व में दिनांक 21.05.2024 को चोकी प्रभारी झार्डा उनि मनोज गर्ग द्वारा वाहन चेकिंग के दोरान मनासा रोड पर बालाजी मंदिर के पास झार्डा से मोटर सायकल क्रमांक एमपी 44 जेड बी 2244 के चालक ब लोकेश पिता जगदीश नागदा उम्र 24 साल निवासी ग्राम उचेड थाना मनासा जिला नीमच को चेक करते आरोपी के कब्जे से 2 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम जप्त कर आरोपी के कब्जे से उक्त मोटर सायकल को जप्त किया गया। बाद एनडीपीएस एक्ट के आज्ञापक प्रावधानों का पालन करते हुये विधिवत कार्यवाही कर आरोपीयों के विरुद्ध थाना नारायणगढ पर अपराध क्रमांक 118/24 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। आरोपी से उक्त अफीम के स्रोत के संबंध मे पुछताछ की जा रही है।

नाम आरोपी-

- लोकेश पिता जगदीश नागदा उम्र 24 साल निवासी ग्राम उचेड थाना मनासा जिला नीमच

जप्त मश्रुका-

2 किलो ग्राम अवैध अफीम, एक हिरो होण्डा स्प्लेंडर प्लस मोटर सायकल क्रमांक एमपी 44 जेड बी 2244, एक विवो कम्पनी का एंड्रोईड मोबाईल कुल कीमती 390000 रुपये

पुलिस टीम-

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नारायणगढ मय पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही। जिन्हे पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रथक से पुरुस्कृत किया जावेगा।

क्राइम समाचार