निर्वाचन कार्य में उदासीनता बरतने पर कलेक्‍टर द्वारा श्री दिवाकर को कारण बताओ सूचना पत्र जारी
logo

REPORTER:
Desk Report


नीमच। कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन व्‍दारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत निर्वाचन कार्य के सुचारू संपादन एवं निर्वाचन गतिविधियो के निर्वहन में उदासीनता बरतने और वरिष्‍ठ के आदेशों की अवहेलना करने पर प्रभारी जिला आपूर्ति श्री आर एन दिवाकार को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया है,कि क्यों न उनके विरूद्ध सेवा आचरण अधिनियम 1969 की धारा-3 क के तहत अनुशासनात्‍मक कार्यवाही की जाए। इस संबंध में श्री दिवाकर को अपना स्पष्टीकरण कारण बताओ सूचना-पत्र की प्राप्ति से 03 दिवस में समक्ष उपस्थित होकर, प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। अनुपस्थिति अथवा स्पष्टीकरण प्रस्तुत न करने की दशा में उनके विरूद्ध एक पक्षीय योग्य वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

उल्‍लेखनीय है,कि लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत निर्वाचन कार्य के सुचारू रूप से संपादन एवं निर्वाचन गतिविधियों के विधानसभा खण्‍ड 228-मनासा, 229-नीमच एवं 230 जावद के लिए 4 पृथक-पृथक वेडर के माध्‍यम से 4 सुविधायुक्‍त पेड स्‍वल्‍पाहार काउण्‍टर लगाए जाने हेतु निर्देशित किया गया था। उक्‍त निर्देशों को गंभीरता से  न लेते हुए तीन काउण्‍टरों की व्‍यवस्‍था एक ही वेण्‍डर को दे गई। जिसमें 2 काउण्‍टरों द्वारा स्‍वल्‍पाहार का विक्रय बहुत विलंब से प्रारंभ किया गया था तथा स्‍वल्‍पाहार की गुणवत्‍ता भी ठीक न होने से मतदान दलों को असुविधा का सामना करना पडा । इस पर यह कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया है।

कार्यवाही